नई दिल्ली । आप आदमी पार्टी ने सोमवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान चलाया। आप पार्टी ने दावा किया है कि उनके इस कैंपेन में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए उनका समर्थन किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है। कार्यकर्ता ने जनता में जाकर इस अभियान के लिए समर्थन मांगा था और लोगों से प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखने का अनुरोध किया था।पत्र में कहा गया है कि इन दोनों मंत्रियों ने दिल्ली के लिए अच्छे काम किए हैं। इन्हें गिरफ्तार करना उचित नहीं है। आप भी अच्छे काम कीजिए और केजरीवाल सरकार से बड़ी लाइन खीचिए, इन दोनों मंत्रियों को रिहा किया जाए। ये पत्र आम आदमी पार्टी को प्राप्त हुए हैं। इनका जिक्र करते हुए आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि इसके बाद सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा जाएगा।