भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जबलपुर में रजक महासंघ के पदाधिकारियों ने म.प्र. रजक कल्याण बोर्ड के गठन और प्रदेश में प्रभावी जन-कल्याणकारी योजनाएँ लागू करने के लिए पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। प्रतिनिधि-मंडल ने प्रदेश के रजक समाज से संबंधित विभिन्न सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्राप्त सुझावों पर प्रशासनिक स्तर पर परीक्षण के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। प्रतिनिधि-मंडल में संदीप रजक, रवि रजक, भुवनेश्वर रजक, अशोक रजक, ओमप्रकाश रजक और श्रीमती नीता रजक आदि शामिल थे।