बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र के सहयोग से नई पहल

इन्दौर। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में छोटा बांगड़दा, एयरपोर्ट रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट पर केवल महिलाओं के लिए सायंकालीन निःशुल्क योग केन्द्र का शुभारंभ गुरूवार शाम को शहर की प्रथम महिला श्रीमती जूही भार्गव, श्रीमती राधिका सौरभ गोयल, श्रीमती मेघा मुकूल गोयल, श्रीमती सुनीता राजेश गर्ग केटी, श्रीमती श्रुति गर्ग एवं श्रीमती पिंकी मनोज गर्ग के आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिविर में योग गुरू मनोज गर्ग, पुणे की योग विशेषज्ञ मेघासिंह एवं जुम्बा प्रशिक्षक तेजश्री के निर्देशन में महिलाओं को योग की विभिन्न विधाओं से रू-बरू कराया जाएगा।
समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से चमेलीदेवी योग केन्द्र द्वारा यह शहर का दूसरा ऐसा योग केन्द्र है, जहां केवल महिलाओं के लिए ही योग का निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध रहेगा। आज शाम बाबाश्री रिसोर्ट पर आयोजित शुभारंभ समारोह में अतिथियों का स्वागत जगदीश गोयल, श्रीमती आशा जैन, सुरेश बंसल, प्रवीण मिश्रा, रिंकू अग्रवाल, स्तुति लड्ढा, दीपाली वर्मा, रूबी जैन, नेहा अग्रवाल, मनोरमा शर्मा,निशा चावड़ा, तृप्ति गोयल, पिंकी गुप्ता, रानी, जयश्री गुप्ता, माधुरी गढ़वाल, खुशबू वर्मा, सरिता सेंगर आदि ने किया। श्रीमती भार्गव एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वन कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों ने केवल महिलाओं के लिए योग शिविर के इस कदम की खुले मन से प्रशंसा की। संयोजक किशोर गोयल ने संचालन किया।
:: आज से अन्नपूर्णा मंदिर में भी निःशुल्क योग शिविर ::
संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल ने बताया कि अन्नपूर्णा आश्रम ट्रस्ट के सहयोग से अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में शुक्रवार, 21 अप्रैल से चमेलीदेवी योग केन्द्र एवं बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से योग प्रशिक्षक मनोज गर्ग के सानिध्य में आयुर्वेद एवं नेचरोपैथी पर आधारित योग शिविर का पांच दिवसीय निःशुल्क आयोजन भी किया जा रहा है। अन्नपूर्णा आश्रम ट्रस्ट के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि एवं स्वामी प्रणवानंद के मार्गदर्शन में 21 से 25 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे तक योग की निःशुल्क कक्षाएं संचालित की जाएंगी। पुणे की मेघासिंह एवं तेजश्री द्वारा इस शिविर में भी जुम्बा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।