इंदौर मुख्यमंत्री द्वारा पटेल नगर बावड़ी के पास बने मंदिर को बनाने की घोषणा के बाद अब रहवासियों और हिंदू संगठनों ने समिति का गठन किया जो मंदिर निर्माण देखेगी | समिति 30 अप्रैल को यहां एक अस्थाई मंदिर बनाकर मूर्तियों को कांटा फोड़ मंदिर से लाकर स्थापित कर देगी 30 मार्च को पटेल नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर हुए हादसे के बाद मंदिर को ढहाने का विरोध किया गया था | वही पास ही बन रहे नए मंदिर को भी नगर निगम की गैंग ने तोड़ दिया था इसे लेकर हिंदू संगठन और वासियों ने गुस्सा जताया था जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां दूसरा मंदिर बनाने की घोषणा की थी अब मंदिर बनाने की तैयारी की जा रही है | मंदिर को लेकर हिंदू जागरण मंच द्वारा समिति बनाई गई है जिसमें ललित पररानी को अध्यक्ष बनाया गया है | लक्ष्मीकांत पटेल, मनीष रिजवानी, कांतिभाई पटेल, सुनील वाधवानी, उत्तम तोलानी, हरीश भाटिया, रमेश पटेल को लिया गया है | समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र ज्ञानवाणी रहेंगे मंच के प्रांत संयोजक संजय भाटिया ने बताया कि अभी मूर्ति कांटा फोड़ मंदिर में रखी गई है जिस कारण यहां के रहवासी मूर्तियों के दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं | जब तक मंदिर निर्माण नहीं हो जाता तब तक अस्थाई शेड बनाकर मूर्तियां स्थापित की जाएगी | 30 अप्रैल को यहां मूर्ति को स्थापित कर दिया जाएगा मूर्ति पालकी यात्रा के रूप में स्थापना स्थल पर लाई जाएगी |