इन्दौर। महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज की मेजबानी में शुक्रवार को बाम्बे मेंशन पर गुलाबी थीम पर आधारित एक ऐसी पिंक पार्टी का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें लगभग सभी गतिविधियां गुलाबी रंग पर ही फोकस रही। पार्टी का ड्रेस कोड भी पिंक ही था और लगभग 120 सखियों ने पूरे उत्साह के साथ गुलाबी रंग के महत्व को अपने नजरिये से प्रस्तुत किया। प्रख्यात फिटनेस एक्सपर्ट आरती माहेश्वरी इस पार्टी की मुख्य अतिथि थीं, जिन्होंने गुलाबी रंग के साथ-साथ फिटनेस पर भी सखियों को अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए। पार्टी में प्रख्यात सौंदर्य विशेषज्ञ उन्नतिसिंह का सम्मान भी किया गया।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि पिंक पार्टी का यह आयोजन गुलाबी रंग की पुरानी मान्यताओं को सुधारने के उद्देश्य से किया गया था। सदियों से यह बात सुनी जाती रही है कि गुलाबी रंग कोमलता का प्रतीक है, लेकिन इस पार्टी के माध्यम से सखियों ने गुलाबी रंग को पावर, सुख, शांति और समृद्धि से जोड़कर अपनी बातें रखीं। प्रख्यात फिटनेस एक्सपर्ट आरती माहेश्वरी ने भी सखियों के साथ डांस करने के बाद कहा कि गुलाबी का मतलब केवल नारी की कमजोरी या दुर्बलता नहीं, बल्कि उसकी रचनाधर्मिता और आत्मविश्वास का प्रतीक है। जहां तक फिटनेस की बात है, यदि हम अंदर से मजबूत नहीं है तो गुलाबी नहीं हो सकते। फिटनेस के बारे में यह भ्रम है कि स्लीम या दुबला होना ही फिटनेस का पैमाना है तो यह गलत है। आप जितना स्वस्थ और सक्रिय रहेंगे, उतने अधिक आप गुलाबी माने जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाओं में नीलिमा गर्ग, मीना वर्मा, राखी वर्मा, प्रतिभा वाघेला, आभा गोयल एवं पूनम शाह विजयी रहीं, जिन्हें श्रीमती माहेश्वरी एवं उन्नति सिंह ने सम्मानित किया। शहर की प्रख्यात सौंदर्य विशेषज्ञा एवं द फिनिशिंग स्कूल की संचालक उन्नतिसिंह का सम्मान भी किया गया। स्पांसर गेस्ट जय जोशी (बाम्बे मेंशन) थे।
इस अवसर पर प्रकोष्ठ की ओर से अंजलि और निकिता ने पूरी पार्टी को गुलाबी थीम पर डेकोरेट किया। पार्टी में उन पांच महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया, जिन्होंने गुलाबी थीम पर सुख, शांति और समृद्धि को केन्द्रित करते हुए अपनी प्रस्तुतियां दीं। कुछ चुनिंदा सखियों ने गुलाबी थीम पर ही ध्यान और योग सहित अनेक दिलचस्प क्रियाओं का प्रदर्शन कर गुलाबी रंग की महत्ता को साबित किया। अंत में आभार माना प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने।