महाकाल सवारी मार्ग के प्रथम चरण अंतर्गत दो सड़कों का भुमि पूजन सम्पन्न

उज्जैन । बाबा महाकाल के सवारी मार्ग अंतर्गत प्रथम चरण के कार्यों के अंतर्गत दो सड़के जिसमें महाकाल मंदिर से महाकाल चौराहा एवं महाकाल पार्किंग से चौबीस खंबा मंदिर तक इन दो सडको का निर्माण कार्य का भुमि पूजन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर पारसचन्द्र जैन, महापौर मुकेश टटवाल, यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को किया गया।
बाबा महाकाल की सवारी मार्ग के चौड़ीकरण, सौन्दर्यकरण को ध्यान में रखते हुए उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा महाकल सवारी मार्ग की कार्य योजना तैयार करते हुए प्रथम चरण में दो सड़को का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है। शुक्रवार को महाकाल मंदिर से महाकाल चौराहा एवं महाकाल पार्किंग से चौबीस खंबा मंदिर तक के 18 करोड की लागत से 24 मीटर बनने वाली सड़क का भुमि पूजन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर पारसचन्द्र जैन, महापौर मुकेश टटवाल, यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक द्वारा किया गया।
इस दौरान झोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास, पार्षद प्रकाश शर्मा, रामेश्वर दुबे, महामंत्री विशाल राजौरिया, संजय अग्रवाल, महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, अधिक्षण यंत्री जी.के. कठिल, निरज पाण्डे, झोनल अधिकारी डी.एस. परिहार उपस्थित थे।