मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में गत रात्रि आयोजित भोपाल गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धाके परिणाम किये गये घोषित

भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छतम भोपाल प्रतिस्पर्धा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर गत रात्रि आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छतम भोपाल प्रतिस्पर्धा के विजेता रहवासी संघों व मार्केट की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल की स्वच्छता में योगदान देने वालों का सम्मान मुख्यमंत्री निवास पर किया जायेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने स्वच्छतम प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को बधाई दी और ग्रुप फोटोग्राफ भी कराया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विजेता रहवासी संघों व मार्केट की सूची का वाचन किया। कार्यक्रम में सांसदद्वय वी.डी. शर्मा व साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, महापौर श्रीमती मालती राय, विधायकगण रामेश्वर शर्मा, श्रीमती कृष्णा गौर, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी, म.प्र. इलेक्ट्रानिक बोर्ड के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, जिला पंचायत के अध्यक्ष नोरंग गुर्जर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को सायं मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भोपाल गौरव दिवस के कार्यक्रम में स्वच्छतम प्रतिस्पर्धा के विजेताओं की घोषणा की गई। प्रतिभागी रहवासी संघों में से प्रत्येक जोन से दो रहवासी संघों/समितियों को विजेता के रूप में घोषित किया गया जबकि स्वच्छतम बाजार प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बाजारों की भी घोषणा की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल अभी देश की सबसे स्वच्छतम राजधानी है हमें इसे और आगे बढ़ाना है और स्वच्छता में नंबर 01 बनाना है। शिवराज सिंह चौहान ने सबको मिलकर स्वच्छता के लिए काम करते हुए अपने शहर को स्वच्छता में देश का प्रथम शहर बनाने की अपील की साथ ही भोपाल को देश ही नहीं दुनिया का सबसे अच्छा संस्कारयुक्त और परंपराओं का पालन करने वाला शहर बनाने का संकल्प भी दिलाया।