‘हाईवे लव’ के ट्रेलर के रिलीज के बाद रोडट्रिप का इंतजार

 अमेज़न मिनी टीवी ने हाल ही में यंग रोमांस ड्रामा ‘हाईवे लव’ की घोषणा की थी और आज इसका ट्रेलर जारी किया, जो दर्शकों को लीक से हटकर एकदम अनोखा रोमांटिक अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। स्क्रीन पर रित्विक सहोरे और गायत्री भारद्वाज की बेहद पसंद की जाने वाली जोड़ी ने इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाए हैं, जिसमें प्यार, दिल टूटने, जज़्बातों और हाईवे के एक लंबे सफर को बेहतरीन तालमेल के साथ दिखाया गया है। ‘हाइवे लव’ की कहानी हाल ही में दिल टूटने के बावजूद आत्मविश्वास से भरी इनाया, तथा बेहद अजीब और संकोची स्वभाव के धुन धुन के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘हाइवे लव’ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 16 जून को अमेज़न मिनी टीवी पर मुफ्त में होगा, जो दर्शकों को रंग-बिरंगे और दिल को छू लेने वाले सफर पर ले जाएगा।