कमजोरी के साथ खुले शेयर बाजार

सेंसेक्स 65,390 और निफ्टी 19,385 पर
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार के कारोबारी ‎दिन कमजोरी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 52.48 अंक की गिरावट के साथ 65,393.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 12.80 अंक की गिरावट के साथ 19,385.70 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं प्री-ओपनिंग में भी बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। सेंसेक्स 181.92 अंक गिरकर 65,264.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.00 अंक फीसलकर 19,395.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर विराम लगा। 5 जुलाई को बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स में 33 अंक की गिरावट आई। वहीं निफ्टी में 27 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 19,415.85 पर बंद हुआ। वहीं वैश्विक बाजार में कमजोरी की वजह यूएस फेड की बैठक से ब्याज दरों में इजाफे का संकेत मिल रहा है। अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। एशियाई बाजारों में भी सुबह नरमी देखने को मिली।