7500 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में शुक्रवार को 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी मौजूद थे। मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को एक खास तोहफा भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है. आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और बहुत बड़ा लाभ है, जिस पर उतनी चर्चा नहीं होती. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है।
इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया. साथ में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता डॉ. रमन सिंह भी मौजूद थे।