गुना, राहुल गांधी की सदस्यता पर गुजरात हाई कोर्ट के निर्णय के बाद गुना कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला
जिला गुना मध्य प्रदेश ईएमएस, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता पर गुजरात हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद गुना कांग्रेस ने विरोध कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान चौराहे पर पुतला दहन किया। पुतला दहन पश्चात गुना कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के आरोप लगाए फतेहगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि, इससे पहले भी कई राजनीतिक बयान सामने आए हैं पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना कहीं ना कहीं सरकार की, दोहरी नीति को दर्शाता है।