पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की दो टूक
नई दिल्ली । पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत अपने प्रेमी से मिलने आई 27 साल की सीमा हैदर ने पाकिस्तान जाने से तौबा कर ली है। सीमा हैदर ने कहा है कि उसने अपने पूर्व पति को छोड़ दिया है और अब सचिन मीणा ही उसका पति है। अब मैं मरते मर जाऊंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। सीमा हैदर ने कहा कि ‘मैंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है। मैं सचिन को वापस लाने या छोड़ने के बजाय मरना पसंद करूंगी। दोनों ही प्रेमी कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान का इतिहास कड़वा है। वहीं पुलिस का कहना है कि सीमा का लंबे समय तक भारत में रहना असंभव होगा।
दरअसल, सीमा हैदर चार बच्चों की मां है। वह पबजी गेम के द्वारा 22 वर्षीय सचिन मीणा के संपर्क में आ गई। सचिन एक हिंदू है और सीमा हैदर पाकिस्तारनी मुसलमान है। कोरोना महामारी के दौरान पबजी के जरिए एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि शादी तक करने पर आमादा हो गए। इसके लिए सीमा पाकिस्तान की सरहद को अवैध तरीके से लांघते हुए नेपाल के जरिए भारत आ गई। सीमा के कदम का पाकिस्तान में भारी विरोध हो रहा है। उसका पति भी सीमा को बुला रहा है। इस पर सीमा ने कहा, ‘मैं भारत सरकार से अनुरोध करती हूं कि मुझे नागरिकता दी जाए। इस्लाम की कुछ व्याख्याओं में धर्म बदलने पर मौत की सजा देने की बात कही जाती है।