इन्दौर । भारत की अध्यक्षता वाली जी-20 अंतर्गत रोजगार कार्य समूह (ईडब्यूजी) की चौथी बैठक बुधवार से देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर में शुरू हुई। यह बैठक इस मायने में भी खास है कि इसे नगर निगम इन्दौर की मदद से शून्य अपशिष्ट वाला आयोजन बनाया गया है। यानी इसमें कचरे के कम से कम उत्सर्जन और गीले अपशिष्ट का मौके पर ही निपटान के प्रबंध किये गये है।
नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने बताया कि जी-20 बैठक को शून्य अपशिष्ट वाले आयोजन में बदलने के लिए 3R (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) की अवधारणा को क्रियान्वित किया जा रहा है, इसी अवधारणा के इस्तेमाल से इन्दौर शहर स्वच्छता सर्वेक्षणों में लगातार छह सालों से लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। उन्होने बताया कि जी-20 बैठक के आयोजन स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के साथ ही शहर के होटल द पार्क, होटल शेरटन, होटल मैरियट, होटल वाऊ व होटल रेडिसन जैसी होटलों के कमरों में प्लास्टिक की बोतलों की अनुमति नहीं है जहां मेहमानों को ठहराया गया है। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर कांच की बोतलों की व्यवस्था की गई है। स्वागत-सत्कार में उपयोग में लाए जाने वाले हार-फूल के भी निपटान के प्रबंध किये गये है। बैठक में मेहमानों को दिए गए नोटपैड रीसाइकिल किये जाने वाले कागज़ से ही बनाए गए हैं। बताया गया कि बैठक स्थल में बचे भोजन और अन्य गीले कचरे से मौके पर ही खाद बनाई जा रही है। इस बैठक में पर्यावरण हितैषी और रीयूज की जाने वाली सामग्री को उपयोग में लाया जा रहा है। इन्दौर में जी-20 बैठक के तहत तीन दिन तक चलने वाले विभिन्न सत्रों में करीब 150 से अधिक मेहमान भाग ले रहे है। इनमें इस समूह के 20 राष्ट्रों और नौ आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षा के वैश्विक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।