सेंसेक्स 66,620 और निफ्टी 19,782 पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से मंगलवार 1 अगस्त को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले और मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 92.90 अंकों की बढ़त के साथ 66,620.57 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 29 अंकों की बढ़त के साथ 19,782.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार सपाट रहा। सेंसेक्स 93.65 अंक की गिरावट साथ 66,497.65 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 45.85 अंक की बढ़त के साथ 19,799 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं अमेरिकी बाजारों में तिमाही नतीजे आने के बाद बढ़त देखने को मिली। मंगलवार के शुरुआती सौदों में एशिया-प्रशांत बाजारों में भी तेजी आई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार करीब 367 अंकों की छलांग के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 367.47 अंक की बढ़त के साथ 66,527.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 107.75 अंक की बढ़त दर्ज की।