मुंबई, । मशहूर कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कर्जत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. नितिन देसाई ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। नितिन देसाई की आत्महत्या से हड़कंप मच गया है. इससे मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक नितिन देसाई ने एन.डी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस स्टूडियो में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने नितिन देसाई को फांसी पर लटका हुआ देखा. घबराए कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब हो कि नितिन देसाई ने 2005 में कर्जत में 52 एकड़ जमीन पर एनडी स्टूडियो शुरू किया। अपने ही स्टूडियो में उनके सुसाइड करने से सभी को बड़ा झटका लगा है. नितिन देसाई एक मशहूर कला निर्देशक के रूप में जाने जाते है. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों सहित कार्यक्रमों के लिए बड़े सेट बनाए। नितिन देसाई ने फोटोग्राफी में अपना प्रशिक्षण सर जेजे आर्ट कॉलेज, मुंबई से प्राप्त किया। उन्होंने 1987 में फिल्म उद्योग में प्रवेश किया। वह फिल्म 1942 ए लव स्टोरी से मशहूर हुए। इस फिल्म ने सचमुच उनकी जिंदगी बदल दी। इसके बाद उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, लगान, जोधा अकबर, प्रेम रतन धन पायो जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। नितिन देसाई ने अपने करियर में बॉलीवुड के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। उन्होंने अपने जबरदस्त काम की छाप छोड़ी. उन्हें अब तक 4 बार सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिल चुका है। इसने तीन बार सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है। नितिन देसाई के निधन से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है.