शो ‘मीत‘ में मीत हुड्डा (आशी सिंह) की कहानी दिखाई जा रही है, शो में हाल ही में आए 16 साल के लीप के बाद दर्शक मीत की बेटी सुमीत (आशी सिंह) से बंध गए हैं, जो अपनी स्वर्गीय मां के नाम पर खरी उतरने की कोशिश कर रही है। शो में ड्रामा और रोमांचक होने वाला है, जहां श्लोक (सैयद रज़ा अहमद) सुमीत को बचाने की कोशिश करता है, जिसे शगुन (आम्रपाली गुप्ता) और रौनक (विक्रम भाम) ने ज़हर दे दिया है। सैयद रज़ा अहमद भी पर्दे पर एक सिंगर का रोल निभाते हुए बढ़िया वक्त बिता रहे हैं। ज्यादातर एक्टर्स अपने किरदार की तैयारी करने और इसे अच्छी तरह निभाने के लिए बहुत-से ट्रायल्स और गहरी रिसर्च से गुजरते हैं, लेकिन इस शो में रज़ा अपने किरदार से असल में जुड़ते हैं। एक्टर ने बताया कि किस तरह म्यूज़िक हमेशा से हर स्थिति में खुद को शांत रखने का उनका एक सीक्रेट मंत्र है। असल में म्यूज़िक उन्हें तरोताजा कर देती है और पल भर में उनका मूड संवार देती है।