रिटायर्ड बैंक अधिकारी ओमप्रकाश व्यास के यहां सीबीआई की छापेमार कार्रवाई हुई, ओमप्रकाश श्याम के बसंत बिहार स्थित बंगले पर दिल्ली सीबीआई के तीन अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौजूद हैं और सीबीआई की बंगले में सर्चिंग जारी ह। मामले में बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई टीम को बड़े घोटाले का इनपुट मिला था। यहां पहुंचते ही अधिकारियों ने अपना परिचय देकर पहुंच तरह घर में उपस्थित सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए। सभी के बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया। वहीं घर के अंदर भी किसी को प्रवेश करने से रोक दिया गया है। स्थानीय पुलिस के सुरक्षा घेरा में सीबीआई की सर्चिंग जारी है।