प्रभु आपकी कृपा का ,
गुणगान कैसे गाऊँ ।
छोटी है मेरि बुद्धी ,
कुछ भी समझ न पाऊँ ।
प्रभु आपकी कृपा का……..
मैं तो भटक रहा था ,
अँधियार में प्रभू जी ।
नहिं सूझती थीं राहें ,
संसार की प्रभू जी ।
तुने राह जो दिखाई ,
बखान कर न पाऊँ ।
प्रभु आपकी कृपा का……..
मेरि नाव तो पड़ी थी ,
मझधार में प्रभू जी ।
नहिं था कोई खेवैया ,
पतवार ना प्रभू जी ।
तेरी कृपा हुई जब ,
तब मैं उबर जो पाऊँ ।
प्रभु आपकी कृपा का
ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र
आरा, भोजपुर, बिहार
मो.नं. 8210058213