🌷🌷🌷🌷🌷
दुनिया में रंग था तब,
जब साथ था तुम्हारा,
जब साथ था तुम्हारा
फिर आओ साथ बैठे,
है आपगा किनारा,
है आपगा किनारा,,(1)
मुझे याद आ रहा वो,
तेरा हँस के,गीत गाना,
हाथो में लेके रजकण,
यूं भाल पर लगाना,,
मां भारती का आँचल,
पहचान है तुम्हारा,
पहचान है तुम्हारा,,
फिर आओ साथ बैठे,
फिर आओ साथ बैठे
है आपगा किनारा,
है आपगा किनारा,(2)
कल की वो यादें तेरी,
हमको रुला रही हैं,
जिंदादिली की बातें,
सबको बता रही है,
किन सौखियों से गुजरा,
वो बांकपन तुम्हारा,
वो बांकपन तुम्हारा,
फिर आओ साथ बैठे,
है आपगा किनारा
है आपगा किनारा,,,(3)
देखो ये फिर चली जहां
मेरी जलेगी होली,
तेरे तन को छू के बोली,
बंदूक की वो गोली,,
मर कर हुआ अमर वो,
इस हिन्द का सितारा,
इस हिन्द का सितारा,
फ़िर आओ साथ बैठे,
है आपगा किनारा
है आपगा किनारा,,,(4)
🌷🌷🙏🌷🌷
इंस्पेक्टर दीपेंद्र तिवारी,