पटना,21अगस्त, | बीजेपी नेताओं द्वारा बिहार की हालात पाकिस्तान से भी बदतर कहने पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज कहा कि, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संजय जयसवाल और विधायक हरिभूषण ठाकुर चौल आपराधिक घटनाओं के राजनीतिक आलोचना के क्रम में यह कहा कि बिहार की हालात पाकिस्तान से भी बदतर है। जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि जदयू की स्पष्ट समझ है कि पाकिस्तान हमारा सामरिक दुशमन है, उससे बिहार के कानून व्यवस्था की तुलना करना यह दर्शाता है कि, उपरोक्त नेतागण नये दौर में लगता है कि पाकिस्तान के नए राजनीतिक ऐजेंट बन गये हैं । उन्होंने कहा कि यह स्वभाविक आलोचना होता ,जब भाजपा नेता कानून व्यस्था के मसले पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश अथवा अन्य भाजपा शासित प्रदेश सहित नेशनल क्राईम ब्यूरो, स्टेट क्राईम ब्यूरो के आंकड़े के आधार पर हमारी आलोचना करते। लेकिन, पाकिस्तान से तुलना कर ये भाजपा नेताओं ने बिहार का अपमान किया है । उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि भाजपा शासित प्रदेश, राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो भारत सरकार के आंकड़े यह स्पष्ट करता है कि अपराध का दर लगातार नियंत्रित हो रहा है। जिसके चलते अपवाद की घटनाओं पर ये बयानवीर नेता बिहार की छवि खराब कर रहे हैं ।
पाकिस्तान के शासन व्यवस्था में सेना का हस्तक्षेप सहित विभिन्न अलोकतांत्रिक मापदंडों का पर्याय रहा है । दूसरी ओर बिहार लोकतंत्र की जननी एवं लोकतांत्रिक संघर्ष का राज्य रहा है ।
विगत नौ वर्ष में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा कर दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लाल किला से यह दावा किया था कि दुनिया का कोई भी रेटिंग एजेंसी भारत का गौरव कर रही है।
भाजपा के नेताओं को चुनौती है कि 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तथाकथित रैंकिंग के आधार पर उपलब्धि का दावा उपरोक्त तथ्यों से फर्जीवारा साबित हुआ और इस बात की पुष्टि हुई कि भाजपा के बयानवीर नेता बिहार की छवि खराब करने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत के सामरिक दुशमन पाकिस्तान के राजनीतिक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं ।
नीरज ने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि हमने प्रमाणिक तथ्य दिये हैं, अगर भाजपा में हिम्मत है तो हमारे द्वारा दिये गए तथ्य को गलत साबित करें, अन्यथा बिहार की तुलना पाकिस्तान से करने के लिए मांफी मांगे । —