छिपकली फेम बॉलीवुड एक्टर योगेश भारद्वाज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इनका जन्म रोहतक (हरियाणा) के एक छोटे से गांव ‘बसाना’ में हुआ। बचपन से ही इनकी रुचि गीत संगीत में रही। इसलिए इनका बचपन गांव में होने वाले कीर्तन और जागरण में भजन गाते और स्कूल में बाल सभा में नाटक करते हुए बीता। छोटी- सी उम्र में ही अपने गीत संगीत और अभिनय से यह गाँवों में प्रसिद्धि हो गए। इतना ही नहीं थोड़ा बड़े होने पर यह फ़िल्मों की धुनों पर खुद के गीत लिखने लगे। उस समय इन्होंने अपनी एक छोटी सी नाटक मंडली भी बनाई।
योगेश भारद्वाज को कविता और गीत लिखने का शौक है और इस शौक ने उन्हें एक बहुत बड़ी जागरण पार्टी के साथ जुड़ने का मौक़ा दिलाया। इस जागरण पार्टी से वह चार साल जुड़े रहे जहाँ इनके भजनो की बहुत धूम रही। योगेश बताते हैं कि “कभी यह नहीं सोचा था कि बड़ा होकर कला ही मेरा व्यवसाय भी बनेगी।