बॉलीवुड आइकन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी आगामी फिल्म “सुखी” के शानदार गाने “नशा” की रिलीज के साथ मनोरंजन जगत में धमाकेदार वापसी कर रही हैं।बहुप्रतीक्षित फिल्म “सुखी” का पहला ट्रैक “नशा” रिलीज़ हो चुका है। यह एक हाई-एनर्जी और फुट-टैपिंग नंबर है, जो शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के डांसिंग स्किल्स को दर्शाता है। अपनी कैची बीट्स और गणेश आचार्य की बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ यह गाना एक पार्टी एंथम बनने के लिए बिल्कुल तैयार है।
“नशा” को बादशाह और हितेन ने मिलकर कंपोज किया है। वहीं बादशाह, चक्षु कोटवाल और अफसाना खान ने इसे अपनी आवाज़ दी है। गाने में शिल्पा के साथ उनके को-स्टार्स कुशा कपिला और दिलनाज़ ईरानी भी हैं, जो इस म्यूजिक वीडियो में जमकर डांस कर रहीं हैं।