नर्सिंग आफिसर के विरूद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही को निरस्त किये जाने हेतु कमिश्नर को ज्ञापन दिया

इन्दौर नर्सिगं आफिसर एसोसिएशन के आव्हान पर नर्सिंग आफिसर द्वारा की गई अनिश्चिकालीन हड़ताल में शामिल नर्सिंग आफिसर पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र. भोपाल द्वारा हडताल अवधि का वेतन आहरित नहीं किये जाने एवं एक वेतन-वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश प्रसारित किये गये हैं। इस संबंध में म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेश गोठवाल के नेतृत्व में समस्त नर्सिगं आफिसर एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा आयुक्त इंदौर संभाग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । जिसमें विशेष रूप से उल्लेख किया गया कि समय-समय पर भिन्न-भिन्न अधिकारियों / कर्मचारियों संगठनों द्वारा जायज एवं लंबित मांगों के संबंध में सामुहिक अवकाश एवं हड़ताल कर शासन का ध्यान आकर्षित किया गया है और शासन द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मकता से विचार किया जाकर किसी भी प्रकार के हड़ताल अवधि के वेतन काटने या वेतन वृद्धि रोकने जैसी अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई है । सिर्फ नर्सिंग आफिसर पर इस प्रकार वेतन रोकने एवं वेतनवृद्धि रोके जाने के आदेश प्रसारित किये जाना दुर्भाग्यपूर्ण है । संगठन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि नर्सिंग आफिसर के विरूद्ध वेतन रोकने एवं वेतन-वृद्धि रोके जाने की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही को तत्काल निरस्त करने हेतु लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देशित करने की मांग की गई है । इस अवसर पर म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस के संरक्षक लतीफ खान, जिला अध्यक्ष महेश गोठवाल, नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष लता चौहान, श्रीमती गायत्री वर्मा रमेश सोनकर, विजय पुणेकर, के. के. त्रिपाठी, बी. एल. परमार एवं काफी संख्या में नर्सिंग आफिसर एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।