सेंसेक्स 406 अंक, निफ्टी 109 अंक उछला
मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी लौटी है और गुरुवार को बाजार बढ़त पर बंद हुआ। वहीं पिछले दो दिनों से बाजार में गिरावट रही थी। आज दुनिया भर के बाजारों से प्राप्त मिले-जुले संकेतों के बाद भी लिवाली (खरीददारी) से बाजार में ये उछला आया है। इससे बाजार में उत्साह का माहौल है । व्यापक बाजारों में, मिडकैप सूचकांक 0.03 फीसदी जबकि दूसरी ओर स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी ऊपर आया।
दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 405.53 अंक करीब 0.62 फीसदी ऊपर आकर 65,631.57 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,753.20 तक ऊपर जाने के बाद 65,443.34 तक गिरा।
दूसरी ओर पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.65 अंक करीब 0.56 फीसदी उछलकर 19,545.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,576.95 की ऊंचाई तक गया और 19,487.30 तक गिरा।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में से 23 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। एलएंडटी, टाइटन, टीसीएस, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे। सबसे ज्यादा लाभ एलएंडटी के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.35 फीसदी तक ऊपर आये।
वहीं सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, एनटीपसी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.26 फीसदी तक गिरे। इसके अलावा टाटा स्टील और रिलायंस के शेयरों को भी नुकसान हुआ।
इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 352.82 अंक की बढ़त के साथ 65,573.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 102.10 अंक की बढ़त के साथ 19538.75 के स्तर पर नजर आ रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 409.98 अंक की बढ़त के साथ 65,636.02 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 112.65 अंक की बढ़त के साथ 19548.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।