मुख्यमंत्री छाप अनार, एक अनार मुख्यमंत्री के 100 बीमार, कांग्रेस का बीजेपी पर अनूठा कटाक्ष

इन्दौर| मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव में तेज होती सियासत के चलते सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस एक दूसरे पर के खिलाफ बयान बाजी सहित पोस्टर विडियो जारी कर लगातार हमलावर हो रहे है । यही निवेदन एक दूसरे की अंदरूनी खींचतान के साथ जमीनी हकीकत बताने के लिए तरहां तरहां के स्वांग रचते नाटकीय रचनात्मकता का भी परिचय कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जा रहा है ऐसा ही एक वाक्या इन्दौर में उस समय देखने को मिला जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश में बीजेपी में सीएम के दावेदारों पर कटाक्ष किया। इसके लिए उन्होंने मशहूर कहावत एक अनार सौ बीमार को अपने प्रदर्शन का आधार बनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाकायदा अनार का ठेला लगा उस पर अनार सजाते हुए ‘हमारे यहां मुख्यमंत्री छाप अनार मिलता है, एक अनार मुख्यमंत्री के 100 बीमार’ के स्लोगन लिखे पोस्टर और तख्ती ठैले पर लगाने के साथ हाथ में लेकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर आप सभी है मुख्यमंत्री पद के दावेदार का कटाक्ष करते उनका मज़ाक बनाया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न चौराहों पर अपने अनार के ठेले को खड़ा कर मुख्यमंत्री के दावेदारों के फोटो लगाकर जनता में अनार भी बांटे। इन्दौर वासी कांग्रेस के इस अनूठे भाजपा पर कटाक्ष के अंदाज को रूक रूक कर देखते रहे कुछेक ने तो उसका विडियो बना सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट भी कर दिए जो अब वायरल हो रहे हैं।