“बनाओ कीर्तिमान, सबसे अधिक मतदान” मुहिम पहुंचीं इन्दौर

इन्दौर विधानसभा चुनाव मतदान हेतु वेबसाइट की मुहिम “बनाओ कीर्तिमान, सबसे अधिक मतदान” का संकल्प लेकर नेशनल साइकिलिस्ट आशा मालवीय तकरीबन बीस जिलों से होते हुए और करीब पन्द्रह सौ किलोमीटर का सफर तय कर इंदौर पहुंची। इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आशा मालवीय का रेसीडेंसी कोठी पर स्वागत कर मतदान हेतु प्रेरित करने की उनकी इस अनूठी मुहिम की सराहना की ।
नेशनल साइकिलिस्ट आशा मालवीय का कहना है कि मध्य प्रदेश में चुनाव का आगाज हो चुका है। जिसे लेकर निर्वाचन आयोग एवं जिला स्तर पर जिला प्रशासन भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रयास कर रहा है। हमारी इस मुहिम के जरिए कोशिश है इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़कर पचहत्तर प्रतिशत से भी आगे जाए। बता दें कि “बनाओ कीर्तिमान, सबसे अधिक मतदान” की अपनी मुहिम को लेकर आशा मालवीय भोपाल से निकली है, जो मध्य प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में साइकिल से वोट यात्रा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी कर रही हैं। इंदौर के साइकिलिस्ट और समाज सेवी संस्थाओं के सदस्य भी इस मुहिम में शामिल होने इंदौर रेसीडेंसी कोठी पहुंच वहां से नेशनल साइकिलिस्ट आशा मालवीय के साथ इंदौर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रवाना हुए।