जे पी नड्डा सात नवंबर को इन्दौर आ सकते हैं

इन्दौर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा 7 नवम्बर को इंदौर आ रहे हैं। वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जानकारी के अनुसार वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की अलग अलग सत्र में विभिन्न बैठक एवं सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्याशियों के साथ भी एक बैठक प्रस्तावित है। हालांकि अभी तक स्थानीय भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है।