गीता भवन के अन्नकूट महोत्सव में भक्तों ने जूठन नहीं छोड़ने और मताधिकार का प्रयोग करने के संकल्प लिए –

इंदौर । मनोरमागंज स्थित गीता भवन पर आज शाम अन्नकूट महोत्सव का दिव्य आयोजन सौल्लास संपन्न हुआ। इस अवसर पर राम दरबार मंदिर में 56 भोग समर्पित कर भगवान श्रीनाथजी एवं अन्य सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने सभी भक्तों को किसी भी कार्यक्रम में भोजन के दौरान जूठन नहीं छोड़ने और 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया। न्यासी मंडल की ओर से प्रेमचंद गोयल, महेशचंद्र शास्त्री, मनोहर बाहेती, दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिया, हरीश माहेश्वरी, राजेश गर्ग केटी एवं सत्संग समिति के जे.पी. फड़िया, अरविंद नागपाल आदि ने सभी भक्तों की अगवानी की। राम दरबार मंदिर में संपन्न हुई आरती में ट्रस्ट मंडल के सदस्यों के साथ सैकड़ों भक्तों ने भी भाग लेकर समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।