पुष्प वर्षा के साथ मोदी मोदी के नारों से मोदीमय हुआ इन्दौर

बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक रोड शो कर प्रधानमंत्री मोदी ने इन्दौर में इन्दौरियों का अभिवादन स्वीकार कर बनाया माहौल
इन्दौर | उत्साहित इन्दौर वासियों ने आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतीक्षित रोड़ शो में उत्साह उमंग के साथ शामिल हो प्रधानमंत्री का इन्दौरी परंपरानुसार अभिनन्दन किया। प्रधानमंत्री का यह रोड़ शो बड़ा गणपति चौराहा से राजवाड़ा तक आयोजित किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ खुले वाहन में सवार होकर जनता का अभिवादन किया। भगवा थीम पर पूरे रोड शो मार्ग को भगवा कॉरिडोर के रूप में सजाते बेरिकेडिंग कर चार फीट तक भगवा कपड़े लगा दिए गए थे। पूरे रोड शो मार्ग पर बेरिकेडिंग के उस पार खड़े इन्दौरी प्रधानमंत्री के अपने सामने आते ही पूरे जोश से मोदी-मोदी के नारे लगाते उन पर फूल बरसाकर उनका स्वागत अभिनन्दन करते रहे। रोड़ शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर की सभी साटों पर भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान भाजपा के अनेक नेता व भाजपा प्रत्याशी मौजूद थे।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा दो लेयर में की गई थी। शो मार्ग पर बेरिकेडिंग इस तरह से की गई थी कि लोग सीधे प्रधानमंत्री के काफिले तक नहीं पहुंच सकते थे फिर भी यदि कोई अतिउत्साहित व्यक्ति पहली बेरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने का प्रयास करता तो दूसरी लेयर पार नहीं कर सकता था।
इन्दौर के बड़े गणपति से शुरू प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक रोड़ शो का समापन इन्दौर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा चौक स्थित देवी अहिल्या प्रतिमा के समक्ष हुआ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकमाता की प्रतिमा पर पुष्प हार समर्पित किया।