रायपुर 11 नवम्बर(वार्ता)भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर कल पहुचेंगे और कई चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
पार्टी के राज्य मीडिया प्रभारी नलिनेश ठोकरे ने आज यहां बताया कि श्री शाह दो दिवसीय दौरे पर कल दोपहर में यहां के माना विमानतल पहुंचेंगे। श्री शाह वहां से पामगढ़ विधानसभा के शिवरी नारायण के लिए रवाना हो जायेंगे। शिवरी नारायण में चुनावी सभा के बाद उनकी दूसरी चुनावी सभा पाटन विधानसभा क्षेत्र के पाटन में होगी। शाम को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के चम्पारण्य में उनकी आखिरी सभा होगी।
श्री शाह अगले दिन 13 नवम्बर को पहली चुनावी सभा धरमजयगढ़ के घरघोड़ा में,दूसरी सभा जैजेपुर विधानसभा क्षेत्र के जैजेपुर में,तीसरी सभा तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के तखतपुर में तथा चौथी और आखिरी सभा साजा विधानसभा क्षेत्र के साजा में सम्बोधित करेंगे।