हमीरपुर में तेंदुए के हमले से आठ ग्रामीण घायल

हमीरपुर 11 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मोदहा क्षेत्र में रविवार को एक खुंखार तेंदुए ने गांव घुसकर आठ ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया ,जिससे वहांं भगदड़ मच गई ।
वन विभाग के रेंजर संजय शर्मा ने बताया कि बांदा और हमीरपुर जिले की सीता से सटे फत्तेपुरवा गांव में अचानक एक आदमखोर तेंदुआ जंगल से होते हुए वहां पहुंच गया। तेंदुए ने रामबाबू तिवारी,बद्रीप्रसाद, अतुल, मोहन, रामवतार, हरीअोम, नारायण समेत आठ ग्रामीणों पर हमलाकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया, जिससे गांव में भगदड़ मच गयी। देखते देखते पूरा गांव खाली हो गया और लोग घरों की छत और खेतों की ओर भाग गये।
उन्होंने बताया कि सूचना पर वह विभाग के अन्यकर्मचािरयों के साथ गांव पहुंचे लेकिन तबतक तेंदुवा गांव से निकलकर जंगल की ओर भाग गया । ग्रामीणें का कहना है कि यदि गांव के लोग शीघ्र गांव नहीं छोडते तो वह कई लोगों की जान ले लेता। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को तेंदुए से चौकस रहने की सलाह दी है। तेंदुए के हमले से गांव में दहशत का माहौल है।
सभी घायलों को पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा गया लेकिन जहां डाक्टरों ने सभी लोगों को पड़ोसी बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।