इन्दौर संस्कार भारती जिला इकाई, श्रुति संवाद संगीत समिति तथा अभिनव कला समाज के संयुक्त तत्वावधान में मालवांचल के वरिष्ठ कलाकार स्व. अरविंद अग्निहोत्री , स्व . डॉ. विवेक बंसोड़ एवं स्व. सविता गोडबोले की स्मृति में आयोजित श्रुति नाद संगीत सभा का भावभीना समपान हुआ । समापन समारोह की वसंत संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संस्कार भारती का ध्येय गीत एवं भजन गाकर भक्तिमयी शुरुआत की । नृत्य प्रस्तुति के पहले चरण में लयशाला पुणे के विद्यार्थियों ने मंच पर दुर्गा स्तुति का प्रदर्शन कि इसके बाद ताल पक्ष में शुद्ध कथक के साथ भाव भंगिमाओ से दर्शकों को भाव विभोर किया गया । कथक नृत्य के दूसरे चरण में पुणे से विशेष तौर पर पधारी कथक नृत्यांगना आस्था गोडबोले कार्लेकर ने कथक नृत्य की बेहतरिन प्रस्तुति दी। आस्था गोडबोले ने अपनी प्रस्तुति में परम्परागत अंदाज़ में आमद , बोल , टुकड़े , चक्करदार परान का प्रदर्शन किया । इसके बाद गोवर्धन पूजा आधारित गत भाव प्रस्तुत कर भक्ति रस से दर्शनों को प्रफुल्लित किया । इनके पश्चात सुमधुर लयकारी के साथ अपनी प्रस्तुति को अंजाम दिया जिसमें आपके साथ तबला पर राहुल बने एवं हारमोनियम पर रोहित अग्निहोत्री ने संगत की । पुणे के रोहित मुजुमदार का भी तबला एकल वादन हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ ख्यात नृत्य गुरु सुभाष चंद्र भट्टाचार्य , पं दीपक गरुड़ , पं . प्रकाश खानविलकर एवं पूर्व पार्षद मेघा खानविलकर के आतिथ्य में हुआ।