भोपाल । मध्य प्रदेश की दतिया से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं। वह लगभग 8800 से अधिक वोटों से नरोत्तम मिश्रा को यह शिकस्त मिली है। कद्दावर नेता माने जाने वाले नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस के राजेंद्र भारती ने पराजित किया है. इसी तरह शिववराज कैबिनेट के अन्य 12 मंत्री भी चुनाव जीतने में विफल रहे।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपना किला सुरक्षित बचा लिया. रविवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान भाजपा बहुमत के आंकड़े से भी ज्यादा सीटों पर सीटों पर आगे रही. लेकिन शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए। जबकि एक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं, ओपीएस भदौरिया का टिकट काट दिया गया था. हालांकि, बाकी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में फतह हासिल करने में कामयाब रहे।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 8800 से ज्यादा वोटों से हार गए हैं।
हरदा से कृषि मंत्री कमल पटेल, पोहरी से मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, बमोरी से मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, अटेर अरविंद सिंह भदौरिया, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और पोहरी से सुरेश धाकड़ ने भी अपनी-अपनी सीट गंवा दी।