डा. सुमित्रा यादव अध्यक्ष तथा डा. सुनीता चौहान सचिव नियुक्त, इंदौर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ की नवनियुक्त पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

इन्दौर संभागायुक्त दीपक सिंह, एमजीएम मेडिकल कालेज के डीन डा. संजय दीक्षित, एमवायएच अधीक्षक डा. अशोक यादव की मौजूदगी में इंदौर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ (आइओजीएसए) की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर डा. सुमित्रा यादव, सचिव डा. सुनीता चौहान और कोषाध्यक्ष डा. प्रीति माहेश्वरी ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संभागायुक्त सिंह ने कहा कि हम आदिवासी इलाकों में शिविर लगा रहे हैं, जिससे बीमारियां जल्द पकड़ में आ रही हैं। डा. यादव ने बताया कि हम सिर्फ क्लीनिक या अस्पताल तक ही सीमित नहीं रहेंगे, मरीजों की देखभाल के लिए प्रशासन एनएचएम के साथ मिलकर भी काम करेंगे। हमारी पहली प्राथमिकता मातृ मृत्युदर को कम करना है। ज्ञात हो कि प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों के इस सबसे बड़े संघ में इंदौर की करीब 460 सहित देशभर की करीब 43 हजार डाक्टर इसकी सदस्य है।