महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनाथियो को होंगे गर्भगृह की पेढ़ी से दर्शन: महापौर

महापौर ने मंदिर व्यवस्था का अवलोकन किया
उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में बाहर से आने वाले एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए बाबा महाकाल के गर्भगृह स्थित पेड़ी से सुगम दर्शन करने एवं उज्जैन वासियों के लिए प्रति मंगलवार को निःशुल्क भस्मारती दर्शन व्यवस्था का प्रस्ताव महकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में रखगें इस हेतु महापौर मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन कर मंदिर व्यवस्था का अवलोकन किया। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की आगामि बैठक में श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के गर्भगृह की पेड़ी से सुगम दर्शन एवं उज्जैन वासियों को प्रति मंगलवार निःशुल्क भस्मारती दर्शन व्यवस्था हेतु चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। इस के लिये शनिवार को मंदिर के सहायक प्रशासक के साथ मंदिर की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया है। महापौर द्वारा सहायक प्रशासक प्रतिक त्रिवेदी एवं मंदिर के कर्मचारियों के साथ दर्शन व्यवस्था के संबंध में बैठक ली गई एवं कहा गया कि बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए, सभी से जय महाकाल का उद्बोधन किया जाए। महापौर द्वारा भोजनशाला की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया साथ ही भोजन हेतु उपस्थिात श्रृद्धालुओं को भोजन परोसा गया साथ ही श्रृद्धालुओं से महाकाल मंदिर की व्यवस्था पर चर्चा की गई। इस अवसर पर एमआईसी सद्स्य प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।