नेशनल लोक अदालत में करदाताओं ने दिखाया अपार उत्साह

13 हजार से अधिक करदाताओं ने जमा की लगभग 15 करोड़ से अधिक की राशि
भोपाल । नेशनल लोक अदालत के तहत नगर निगम, भोपाल के वार्ड कार्यालयों एवं नागरिक सुविधा केन्द्रों में आयोजित शिविरों में करदाताओं ने अपार उत्साह दिखाया और समाचार लिखे जाने तक 13 हजार से अधिक करादाताओं ने लगभग 15 करोड़ 34 हजार रूपये की राशि जमा कराई। करदाताओं द्वारा प्रकरणों का निराकरण कराकर करों की राशि जमा करने का क्रम अभी भी जारी है।
महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश व निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. के आदेशों के परिपालन में निगम अमले द्वारा लोक अदालत शिविरों के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया गया और यह भी प्रयास रहा कि कोई भी करदाता कर जमा किये बगैर वापस न जाये। निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने वार्ड कार्यालयों/शिविरों का सतत रूप से निरीक्षण किया और राजस्व अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नेशनल लोक अदालत के तहत शनिवार को निगम के सभी वार्ड कार्यालयों/नागरिक सुविधा केन्द्रों में आयोजित शिविरों में प्रात: काल से ही करदाताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी है। समाचार लिखे जाने तक अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ उठाकर 13 हजार से अधिक करदाताओं ने अपने करों की राशियों का भुगतान करते हुए निगम कोष में लगभग 15 करोड़ 34 हजार रूपये की राशि जमा कराई।