सलोनी बत्रा 26वें पायदान पर 

इस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक ‘एनिमल’ की चर्चा हर ओर देखी जा सकती है। फ़िल्म में रीत उर्फ सलोनी बत्रा के प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है, जो प्रभावशाली किरदार के रूप में स्क्रीन पर उभरकर नज़र आता है। इस फ़िल्म के कारण एक्ट्रेस सलोनी बत्रा आईएमडीबी की पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी लिस्ट में 198वें स्थान से प्रभावशाली 26वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

 फ़िल्म ‘एनिमल’ ने सिनेमाघरों को दर्शकों की भीड़ से खचाखच भर दिया। सलोनी ने फ़िल्म में रीत का किरदार निभाकर एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी वर्सेटिलिटी का प्रदर्शन किया। साइट ने लिस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया:”हियर कम्स द लेटेस्ट एडिशन ऑफ द पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज फीचर विद योर वीकली अपडेट ऑफ फैन फेवरेट, डेब्यूटेंट एंड रूटीन रॉक्सटार्स.