नई दिल्ली (ईएमएस)। संसद में धुआं करने वाले सागर शर्मा के जिस रिश्तेदार विक्की शर्मा को दिल्ली पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई है, उसका कनेक्शन लंदन में रहने वाले परिवार से है। विक्की का परिवार जिस मकान में रहता है, उसके मालिक लंदन में रहते हैं। मकान मालिक उसके खाते में पैसे भी डालते हैं। मकान मालिक की ओर से मिलने वाला पैसा ही विक्की की आमदनी का जरिया है। पुलिस उसके और संबंधों को खंगालने में जुटी है। 34 साल पहले हाउसिंग बोर्ड की ओर से 67 नंबर भवन का आवंटन किया गया था। पड़ोसियों के अनुसार, इस मकान में एक दादी अम्मा रहती थीं, जिन्होंने अपने ही परिवार के लोगों से विक्की को गोद लिया था। भवन मालिक करीब बीस साल पहले लंदन चले गए थे। दादी के बाद विक्की अपनी पत्नी और 15 साल की बेटी के साथ यहां रहता है। घर में पाल रखे हैं दो कुत्ते : विक्की ने दो कुत्ते पाल रखे हैं, जिन्हें घुमाने के लिए घर से बाहर निकलता था। उसका बचपन यहीं बीता है। उसके घर कौन आ रहा है, कौन जा रहा है इससे किसी का कोई लेना देना नहीं होता था। विक्की एक्सपोर्ट गारमेंट में काम कर चुका है, लेकिन अब लंदन से आने वाले पैसों को ही खर्च चलता है।