स्वैगर वाली गायिका स्वाति शर्मा एक बार फिर से सबके दिलों पर राज करने वाली हैं। अब तक उन्होंने जितने भी गानों को अपनी आवाज़ दी है, उनकी मख़मली और मधुर आवाज़ के मुरीद सभी हुए बग़ैर रह नहीं पाये हैं । और ऐसा हो भी क्यों ना जब भी वह किसी गाने को गाती हैं, बड़ी शिद्दत से वह पूरी अंतरात्मा से उस गाने को अपने सुर से संवार देती हैं। उनकी प्रतिभा और उनका जज़्बा उनके हर गाने में झलकता है, फिर चाहे वह किसी भी भाषा में हो ।
बहुत ही कम समय में जिस तरह से स्वाति ने अपनी पहचान बनाई है म्यूज़िक इंडस्ट्री में, वो काबिल ए तारीफ़ है। और एक बार फिर से वह लोगों के दिलों पर राज करने जा रही हैं अपनी मेलोडियस आवाज़ से टेलीविजन के एक नये म्यूज़िकल शो” रंग पंजाब दे” से ।