सेंसेक्स 170 अंक फिसल कर 72,240 पर बंद
निफ्टी 47 अंक टूटकर 21,731 पर बंद
मुंबई । बीता सप्ताह शेयर बाजारों के लिए केवल चार कारोबारी दिनों वाला रहा। क्रिसमस पर्व के अवसर पर सोमवार 25 दिसंबर के अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ और बाजार की शुरुआत मंगलवार को हुई। बीते सप्ताह मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई लेकिन शुक्रवार को निवेशकों के सतर्क रुख के बीच साल के आखिरी कारोबारी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीते सप्ताह के चार कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के उम्मीद से कम रहने से फेडरल रिजर्व की ओर से अगले साल ब्याज दरों में कटौती किए जाने की अटकलों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 84 अंक की बढ़त के साथ 71,191 अंक पर खुला और 229.84 अंकों की बढ़त के साथ 71,336.80 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 21,377 पर खुला और 91.95 अंकों की बढ़त के साथ 21,441.35 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 290.25 अंकों की बढ़त के साथ 71,627.05 पर खुला और 701.63 अंकों की बढ़त के साथ 72,038.43 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी संवेदी सूचकांक 94.16 अंकों की बढ़त के साथ 21,535.50 अंकों पर खुला और 213.41 अंक मजबूत होकर 21,654.75 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। सेंसेक्स 258 अंक बढ़कर 72,297 पर खुला और 371.95 अंकों की बढ़त के साथ 72,410.38 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 79 अंकों की तेजी के साथ 21,734 के स्तर पर खुला और 123.96 अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 21,778.70 पर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 201 अंक की गिरावट के साथ 72,208 पर खुला और 170.12 अंक फिसल कर 72,240.26 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ 21,717 पर खुला और 47.30 अंक टूटकर 21,731.40 के स्तर पर बंद हुआ।