सोना 62,700 और चांदी 72,350 रुपए
नई दिल्ली । बुधवार को बडी गिरावट के बाद गुरुवार को सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बुधवार को सोना मामूली तेजी के साथ खुलने के बाद करीब 750 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ था। चांदी के वायदा भाव भी करीब 1,600 रुपये गिरे थे। वहीं गुरुवार को सोना शुरुआत में 62,700 रुपये और चांदी 72,350 रुपये के करीब कारोबार कर रही थी। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 217 रुपये की तेजी के साथ 62,724 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 193 रुपये की तेजी के साथ 62,700 रुपये पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत तेजी के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 90 रुपये की तेजी के साथ 72,423 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रेक्ट 38 रुपये की तेजी के साथ 72,371 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,049.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,042.80 डॉलर था। फिलहाल यह 8.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,051.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 23.19 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 23.15 डॉलर था। फिलहाल यह 0.01 डॉलर की मामूली तेजी के साथ 23.16 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।