सेंसेक्स 72000 के पार, निफ्टी 21,748 पर
मुंबई । वैश्विक में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 71,145 पर और एनएसई निफ्टी 50 90 अंक बढ़कर 21,748 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स पर एनटीपीसी, विप्रो, एमएंडएम, एसबीआई की बढ़त रही। बजाज ऑटो, हीरो मोटो निफ्टी में टॉप पर रहे। दूसरी ओर नेस्ले, सन फार्मा, सिप्ला, ब्रिटानिया और इंडसइंड बैंक कुछ प्रमुख गिरावट वाले शेयर रहे। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। इसी के साथ बाजार में लगातार दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। मुख्य रूप से रियल्टी, बिजली और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती रही। बीएएई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 490.97 अंक की बढ़त के साथ 71,847.57 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 141.25 अंक की मजबूती दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,658.60 अंक पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी कारोबार में रौनक फीकी रही। निक्केई में 0.4 फीसदी की बढ़त रही। हैंग सेंग 0.4 फीसदी नीचे खुला, कोस्पी और एएसएक्स 200 सपाट रहे। अमेरिका बाजार में, एसएंडपी 500 0.34 प्रतिशत गिर गया, डॉव 0.03 प्रतिशत की बढ़त और नैस्डैक 0.56 प्रतिशत गिर गया।