भोपाल । पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन द्वारा दधीच नारायण भरद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, वर्तमान पदस्थापन – संयुक्त निबंधक (पटना उच्च न्यायालय), राघवेंद्र सिंह रघुवंशी (सहायक निर्देशक) सैनेक्रोन टेक्नोलॉजी, महेश कुलकर्णी (सीएस) पुना के मार्गदर्शन मे साथ में एसीपी हबीबगंज संभाग वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं रीडर सतीश कुमार दोहरे कि उपस्थित मे रविंद्र अहिरवार, युवराज महाजन को सम्मानित किया गया एवं जागरूक रक्षक उपाधि प्रमाण पत्र भेंट किया गया, पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा रविंद्र अहिरवार, युवराज महाजन को एक-एक हजार नगद राशि का इनाम भी दिया गया ।
इस मौके पर सुशील कुमार जैन ने कहा कि हमें रविंद्र अहिरवार, युवराज महाजन की दक्षता, समर्पण, तत्परता,साहस पर गर्व हैं! देश के सभी नागरिक युवराज और रविंद्र की तरह साहसी और जागरूक हो तो कोई भी अपराधी अपराध करने का दुरसाहस नहीं करेगा, ज्ञात हो कि दूसरे बंगले पर तैनात रविंद्र अहिरवार, युवराज महाजन गार्डों ने अरेरा कॉलोनी, भोपाल स्थित ज्वेलर के घर लूटपाट करने वाले बदमाशों को दबोचने में अहम भूमिका रही। गार्ड रवींद्र और युवराज सामने वाले बंगले पर तैनात थे। शाम करीब सात बजे ज्वेलर के बंगले से महिला के चीखने की आवाज आई तो दोनों सतर्क हो गए और बंगले पर नजर बनाए हुए थे। कुछ देर बाद एक युवक मेन गेट से बाहर निकला तो उससे पूछताछ शुरू कर दी। युवक का कहना था कि वह काम के लिए आया है। इसी बीच दो अन्य बदमाश दीवार फांदकर बाहर कूदे। इस पर गेट वाले युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का मारकर भाग निकला। इसके बाद गाडों ने बाउंड्रीवॉल कूदने वाले एक युवक को दबोच लिया और बदमाश को पुलिस को सौंप दिया।
ईएमएस / 07 जनवरी 23