::लगातार बढ़ रहे सामान्य जीवन जीते स्वस्थ और तन्दरूस्त व्यक्ति को, रोजमर्रा के कार्य करते अचानक हार्ट अटैक आने के बाद मौत के मामलें::
इन्दौर | कोरोना काल के बाद से ही साइलेंट अटैक अर्थात सामान्य रूप से रोजमर्रा के कार्य करते स्वस्थ तन्दरूस्त व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आने और उसके बाद उसकी मौत हो जाने को मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।विगत दस बारह दिनों के दरमियान ही होटल में डाइनिंग टेबल पर परिवार के साथ डिनर पर गये व्यवसायी की डाइनिंग टेबल पर बैठे बैठे, तो बेटी से हंसी मजाक कर सोए सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत, उसके बाद परिवार के साथ दुबई घूम कर आये एक आटोमोबाइल कारोबारी की गाड़ी में सामान रखने के समय, तो बडा गणपति पर ओला रिक्शा ड्राइवर की रिक्शा स्टैंड पर रिक्शे में बैठे बैठे, चंदन नगर में पेंटर की पेंटिंग करते आएं अचानक से अटैक के बाद मौत हो गई और इनमें से तकरीबन सब केस विडियो या सीसीटीवी फुटेज सोशल साइट्स पर लगातार वायरल होते रहे हैं। यही नहीं इनकी पहले जिम में एक्सरसाइज करते, पार्टी में डांस करते, मीटिंग में बैठे बैठे ही साइलेंट अटैक से मौत के ऐसे ही न जाने कितने मामले लगातार ख़बरों की सुर्खियां बन रहे हैं। सबसे दुखद पहलू इन मामलों में यह सामने आ रहा है कि पीड़ित को अस्पताल पहुंचने तक का समय नहीं मिल पाता है, इधर अटैक उधर मौत। ऐसे ही एक ताजा मामले में एक किराना व्यापारी को स्कूटर पर बैठे-बैठे ही हार्ट अटैक आ गया। सीपीआर अथवा अन्य किसी तरह से भी उनका प्रारंभिक इलाज किया जाता उससे पहले उनकी मौत हो गई। चलते चलते स्कूटर से गिरते देखने के बाद एकत्रित लोगों मे से कुछ ने उन्हें सीपीआर भी दिया, पर रिस्पॉन्स नहीं मिला तो तुरंत निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना का भी फुटेज सोशल साइट्स पर वायरल हुआ।
वायरल विडियो के अनुसार किराना व्यापारी और ब्रोकर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पचपन वर्षीय पंकज गादिया जैन मणिधारी सियागंज से घर के उषानगर जाने के लिए निकले थे। अनायास ही याद आने पर हींग लेने के लिए रास्ते में एक दुकान के सामने उन्होंने अपनी स्कूटर रोकी, वे गाड़ी से उतर भी नहीं पाएं थे कि बेहोश होकर गिर पड़े। लोगों ने उन्हें सीपीआर देने का प्रयास किया जब कुछ प्रतिक्रिया नहीं हुई तो तुरंत गोकुलदास अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आनन्द पुरोहित/ 07 जनवरी 2024