फिर एक साइलेंट अटैक डेथ, छोटे भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठा बड़ा भाई अचानक गिरा

इन्दौर | लगातार बढ़ रहे साइलेंट अटैक के मामलों में कल उस समय और एक मामला जुड़ गया जब चलती बाइक पर हार्ट अटैक आने से युवक की मौत हो गई । मामला आजादनगर थाना क्षेत्र का है।मामले में बताया जा रहा है कि वह अपने छोटे भाई के बाइक पर पीछे बैठ साथ घर का सामान लेने जा रहा था। बाइक छोटा भाई चला रहा था और वह बाइक पर पीछे बैठा था कि अचानक बाइक से नीचे गिर गया । लोगों की मदद से छोटा भाई उसे अस्पताल ले गया । जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया । आजाद नगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम राहुल रायकवार उम्र छब्बीस साल निवासी मूसाखेड़ी है । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मूसाखेडी में रहने वाला राहुल जो कि इलेक्ट्रिशियन का काम करता था अपने छोटे भाई के साथ घर का सामान लेने के लिए किराने की दुकान पर जा रहा था । राहुल बाइक पर पीछे बैठा था । रास्ते में राहुल को सीने में दर्द हुआ और वह चलती बाइक से नीचे गिर गया । छोटा भाई लोगों की मदद से उसे पास के अस्पताल ले गया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की वजह साइलेंट अटैक बताई जा रही है ।
ज्ञात हो कि विगत दिनों इन्दौर में ऐसे ही मामलों में एक व्यापारी की स्कूटी पर बैठे बैठे तों, ई रिक्शा चालक की रिक्शा में ही अचानक मौत हो चुकी है। वहीं एयरपोर्ट पर दुबई से आएं एक यात्री की डिक्की में सामान रखने के दौरान तों एक पेंटर की पेंटिंग के दौरान स्टूल पर बैठे बैठे गिरने के बाद मौत हो गई थी। तो कोर्ट में काम करने वाले टाइपिस्ट और नोटरी ने राजकुमार ब्रिज पर मोपेड से चलते चलते अचानक गिर दम तोड दिया था अब ये ताजा मामला राहुल रायकवार का सामने आया है।