:: दूसरा लॉट मार्च पहले सप्ताह में, पूरे शहर में शीघ्र मिलेगी 4G सेवा ::
इन्दौर । बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। बीएसएनएल का 4G इन्दौर पहुंच गया है। इन्दौर को प्राथमिकता के आधार पर 110 बीटीएस अलॉट किए गए हैं। सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इन्दौर को यह सौगात मिली है।
सांसद प्रतिनिधि एवं गत तीस वर्षों से बीएसएनएल की एडवाइज़री कमिटी के सदस्य रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि 55 बीटीएस इन्दौर पहुंच गए हैं। दूसरे लाट के 55 बीटीएस मार्च के प्रथम सप्ताह में प्राप्त हो जायेंगे। ये सभी बीटीएस कोर भारतीय तकनीक से बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत यह संपूर्ण नेटवर्क भारतीय तकनीक से युक्त होगा। अपना नेटवर्क बनाने वाला भारत विश्व का 6 देश हो गया है। अमेरिका जैसा देश भी इस मामले में आत्मनिर्भर नहीं हुआ है। ये आधुनिकतम एवं 5G कॉम्पीटेबल हैं जिस पर निकट भविष्य में 5G सुविधा भी मिल सकेगी। इनका कवरेज भी देश में सर्वाधिक है क्योंकि जिस स्पेक्ट्रम के साथ इसे लिंक किया गया है वह केवल बीएसएनएल के पास ही है। सामान्य स्थिति में एक बीटीएस से 5 किमी रेडियस तक निर्बाध कवरेज मिल सकेगा।
:: बीटीएस के संस्थापन का काम शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा : महाप्रबन्धक
बीएसएनएल इन्दौर के महाप्रबन्धक संजीव सिंघल ने बताया कि विभाग द्वारा इन बीटीएस के संस्थापन का काम शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। पहले ज्यादा ट्राफिक वाले स्थानों पर इसे लगाया जाएगा। इन बीटीएस की एक खासियत और है कि इन्हें डेविएट करने के लिए अब कर्मचारी को उपर नहीं चढ़ना होगा। यह काम अब ऑटोमेटिक किया जा सकेगा।