हम सभी को संत शिरोमणि रविदास जी के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

धार/इन्दौर । संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के बारे में जितना कहा जाए वह कम है। मैं तो प्रार्थना करूंगा की हम सब इस महापुरुष के बताए मार्ग पर चलें और जीवन में सभी बातों को आत्मसात करें।
यह बात प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर धार जिले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा की जो संत शिरोमणि रविदास जी महाराज ने बातें कही है, उनके ऊपर हम जीवन जीना प्रारंभ करें। जिससे हमारा जीवन सफल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर में लगभग 100 करोड़ रुपए लागत से इनका भव्य मंदिर बनने जा रहा है। जिससे सभी को प्रेरणा मिलेगी और युवा पीढ़ी को भी मार्गदर्शन मिलेगा। इस कार्यक्रम में शामिल होना हमारे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। साथ ही सरकार द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। देवड़ा ने यहां संतश्री की प्रतिमा का पूजन अर्चन भी किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।