फिर एक साइलेंट अटैक मौत, रात में सोया युवक सुबह नहीं उठा

इन्दौर | लगातार बढ़ रहे साइलेंट अटैक से मौत के मामले में उस वक्त और इजाफा हो गया जब परिजनों से मिल्क सामान्य रूप से रात को सोया युवक उठा ही नहीं सोते सोते में ही उसकी मौत हो गई। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां प्रदीप उम्र तीस वर्ष पुत्र गुरूनारायण शर्मा , निवासी श्रीनाथ टाउनशिप की रात सोते में ही मौत हो गई । मृतक के परिजनों के अनुसार रोजाना सुबह सात बजे उठ जाने वाला प्रदीप आठ बजे तक जब वह नही उठा तो मां उसे आवाज लगाई जवाब नहीं मिला मां ने उसे हाथ लगाकर देखा तो शरीर में हलचल नहीं थी । इसके बाद नजदीक ही रहने वाले अपने बड़े बेटे राहुल को कॉल कर जानकारी दी । और अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत बता दिया। मूलतः भिंड के पास बरखापुर के रहने वाले दीपक का परिवार कुछ वर्ष पहिले ही इन्दौर आया था उसका बड़ा भाई पास में ही अलंग रहता था। प्रदीप फाइनेंस कंसल्टेंट के रूप में कार्य करता था तथा रात को सामान्य रूप में अपने भाई से बातचीत कर सोया था । की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई । बताया जाता है कि रात में बड़े भाई से मिलने के बाद वह कमरे में आकर सो गए । सुबह मां जब कमरे में उठाने पहुंची तो शरीर में हलचल नहीं दिखी । इसके बाद बड़े भाई को कॉल कर बुलाया । उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने एमवाय ले जाने की बात कही और एम वाय में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार साइलेंट अटैक की संभावना से भी इनकार नही किया जा सकता ।