-सुरक्षित शहर पहल कार्यक्रम के तहत आहूत बैठक में पार्षदगण व स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी हुए सम्मिलित
भोपाल। महापौर श्रीमती मालती राय की अध्यक्षता में सुरक्षित शहर पहल कार्यक्रम के तहत बाल संरक्षण से जुड़े विषयों पर नगर निगम एवं अन्य विभागों की समन्वय बैठक आहूत की गई। बैठक में महापौर श्रीमती राय ने कहा कि बाल संरक्षण के मुद्दों विशेषकर स्वच्छता, शिक्षा, नशा एवं बालश्रम आदि के प्रति जागरूकता अभियान के तहत रैलियों का आयोजन के साथ ही वार्ड स्तर पर समन्वय बैठकों का आयोजन एवं वंचित बच्चों एवं परिवारों को जन्म प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी., आयुष्मान कार्ड आदि जैसे दस्तावेज स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से निगम के वार्ड कार्यालयों में बनवाने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर महापौर श्रीमती राय ने संकल्प अभियान के तहत तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर महापौर परिषद की सदस्या श्रीमती सुषमा बाबीसा, पार्षद विमलेश सिंह व अरविन्द वर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय की अध्यक्षता में सोमवार को सुरक्षित शहर पहल कार्यक्रम के तहत नगर निगम एवं विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक आई.एस.बी.टी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में बाल समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पार्षदगण ने अपने वार्ड क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में बाल संरक्षण के मुद्दों विशेषकर स्वच्छता, शिक्षा, नशा एवं बालश्रम आदि के संबंध में आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया और इस योजना के अंतर्गत आगामी दिनों में 15 वार्ड में समन्वय बैठकों का आयोजन किये जाने, बाल संरक्षण के मुद्दों जैसे बाल-नशा, बाल श्रम, शिक्षा से वंचित बच्चे आदि पर जागरूकता हेतु अभियान के तहत रैलियों आदि का आयोजन, वंचित बच्चों एवं परिवारों के कानूनी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, समग्र, आयुषमान आदि बनवाने का कार्य स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से वार्ड कार्यालय में किये जाने, चिन्हित बच्चों, युवाओं एवं परिवारों को कौशल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर महापौर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा संकल्प अभियान के तहत तैयार पोस्टर का विमोचन भी किया गया। संकल्प अभियान के तहत शहर के चि।त स्थानों पर अभियान के माध्यम से बच्चों को नशे से बचाने और नशे के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जागरूकता उत्पन्न की जाएगी।