इन्दौर ने हमें बहुत दिया, अब इस शहर का कर्ज चुकाना हमारी जिम्मेदारी : विजयवर्गीय

:: कई शहरों में बिल्ड‍िंग नापने जाते हैं पार्षद ..इन्दौर के पार्षद ऐसा करने से बचें ::
इन्दौर । मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को नगर निगम इन्दौर के मुख्यालय पहुंचे और यहां आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। विजयवर्गीय ने 24 करोड़ के विभ‍िन्न विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन, 7 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 80 नए सीएनजी कचरा वाहन, चार चलित रसोई वाहन व 6 शव वाहनों (मोक्ष रथ) का शुभारंभ किया। अवसर पर जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिन‍िध‍ि एवं अध‍िकारी उपस्थ‍ित थे।
नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह को सम्बोध‍ित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चाहे शहर के जनप्रतिनिधि हो, कर्मचारी हो या शहर की जनता… इन्दौर ने हमें बहुत दिया है। शहर का कर्ज चुकाना हमारी जिम्मेदारी है। हम सब खुशकिस्मत हैं कि हमें शहरवासियों की जिंदगी को आसान करने की जिम्मेदारी मिली है। उन्होने इन्दौर के पार्षदों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें कई शहरों में पार्षदों के बारे में ऐसी श‍िकायतें मिलती रही है, कि जब कोई बिल्ड‍िंग बनती है, तो वे इंच टेप लेकर उसे नापने पहुंच जाते हैं। इन्दौर के पार्षद इन बातों से बचें, हालांकि हमारे शहर की परंपरा भी इस तरह की नहीं है। विजयवर्गीय ने कहा कि इन्दौर में दो साल पहले कचरे से कंचन प्लांट लगाया गया था। तब यह कहा गया है कि इससे नगर निगम को आय होगी, लेकिन आय नहीं बढ़ रही है तो इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करें।
… इशारों में ही काम हो जाते है
विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए कहा कि 22 साल बाद यहां आया हूं फिर भी मुझसे उद्घाटन किसका करवा रहे हैं। शव वाहन का। उनका यह कहनाभर था कि पूरा कैम्पस ठहाकों से गूंज उठा। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि 22 साल मुझे आने की जरूरत इसलिए नहीं पड़ी, क्योंकि इशारों में ही काम हो जाते थे।
… इसलिए ज्यादा शादियों में नहीं जा पाता
विजयवर्गीय ने कहा कि इन्दौर में जब वे महापौर थे, तब एक दिन में 40-50 शादी में जाते थे, लेकिन अब एक दिन में 10-15 शादी समारोह में ही जा पाते हैं, क्योकि शहर का ट्रैफिक ठीक नहीं है। उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से कहा कि शहर में एक सड़क को सिग्नल फ्री बनाएं, जहां जरूरत पड़ने पर अंडर पास, ब्रिज बनाएं, लेकिन सिग्नल कम से कम हो।
कार्यक्रम को जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इन्दौर जो भी करता है, अदभुत करता है। इन्दौर की नई सोच और कल्पना के साथ महापौर हमेशा नवाचार करते है। इन्दौर ने स्वच्छता में लगातार सातवीं बार स्वच्छा का सर्वश्रेष्ठ मुकाम प्राप्त किया है। आज महापौर के नेतृत्व में मोक्ष रथ का लोकार्पण हुआ है। इन्दौर औद्योगिक नगरी के साथ ही कला व संस्कृति की भी नगरी है, इन्दौर का सर्वागीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम को सांसद शंकर लालवानी व महापौर भार्गव ने भी सम्बोध‍ित किया। जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेन्दोला, मधु वर्मा, मालिनी गौड, गोलु शुक्ला के साथ ही एमआईसी मेम्बर्स और निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह सहित निगम अध‍िकारी व पार्षदगण उपस्थ‍ित थे।